Admissions Open for Graduation 20-21 Session MDU Affiliated College in Gurugram

ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय गुरुग्राम में 2020-21 सत्र के बीए ऑनर्स (#BA Honors Sanskrit)-Shastri Program में दाखिले शुरू हो गए हैं जिसमें कि किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति Regular अथवा Corresponding मोड में दाखिला ले सकता है I

हमारा कॉलेज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से मान्यता प्राप्त है जो कि हरियाणा सरकार की यूनिवर्सिटी है ,

हमारे यहां वार्षिक सत्र होता है अर्थात वर्ष में केवल एक बार ही एग्जाम होते हैं,(No semester system).

हमारे बी ए कोर्स में निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं :-

1. हिंदी

2. इंग्लिश /अंग्रेजी

3. इतिहास/ अर्थशास्त्र/ सामाजिक शास्त्र /राजनीतिक शास्त्र में से कोई भी सब्जेक्ट लिया जा सकता है क्युकी यह ऑप्शनल सब्जेक्ट है

4 EVS एनवायरमेंटल साइंस( यह सब्जेक्ट प्रथम वर्ष में ही होता है )

5 संस्कृत (इसमें व्याकरण साहित्य तथा काव्य होता है जिसमें हिंदी और संस्कृत में लिखना होता है )

हमारे कॉलेज से बीए ऑनर्स करने वाले विद्यार्थी को बी.ए. के उपरांत #शास्त्री की उपाधि मिलती है जिसकी समाज में सामान्य ग्रेजुएट से अधिक इज्जत होती है I

तथा रोजगार के भी अधिक अवसर मिलते हैं जैसे कि डिफेंस फोर्सेस में #JCO RT की सीधी भर्ती निकलती हैं जो कि एक लेफ्टिनेंट के इक्वल पोस्ट होती है ।

ज्यादातर काउंसलर्स इस ओरिएंटल कोर्स को अपने स्टूडेंट्स को बताते ही नहीं या फिर ऐसा समझे कि उनको खुद नहीं पता कि इसका कितना स्कोप है और यह करना कितना आसान है।

हरियाणा संस्कृत अकादमी तथा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान मिलकर संस्कृत को प्रमोट करने के लिए तथा विद्यार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए ₹7000 हर वर्ष उन विद्यार्थियों को देती है जिनके 60% से अधिक अंक सभी विषयों में मिला कर आते हैं I