What is Gurukul Education System ?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले तक हमारे भारतवर्ष में गुरुकुल परंपरा थी जिसमें विद्यार्थी के समग्र विकास का कार्य होता था , तब भारत संपूर्ण विश्व में शिक्षा का एवं आध्यात्म का केंद्र रहा था तथा भारत को विश्वगुरु कहकर पुकारा जाता था। परन्तु गुरुकुल को एवं गुरुकुल यह परंपरा को षड्यंत्र करियों ने धीरे-धीरे करके खत्म कर दिया गया। आज की स्थिति यह है कि अधिकतर परिवारों के बच्चों को भारत के राष्ट्रीय ग्रंथ गीता का पहला श्लोक भी नहीं पता विश्व के सबसे प्राचीन ऋग्वेद का पहला मंत्र मंत्र नहीं पता उन में कितनी रिच आए हैं कितने उपवेद हैं आज हम आधुनिकता की दौड़ में वह सब को खो चुके हैं। आज मनुष्य निर्माण की बात करने वाला कोई कोई ही विद्वान मिलता है। तथा सभी लोग अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों ,अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में डालते हैं जहां उनको भौतिकवाद की शिक्षा दी जाती है अंततः वह विद्यार्थी भी भौतिक सुखों के पीछे ही दौड़ता है।

Rishikul Gurukul Vidyapeeth Gurugram

What is Rishikul Gurukul Vidyapeeth Gurugram !

Rishikul Gurukul Vidyapeeth is affiliated with State Education Board Haryana. Most of the People says that we cannot teach our children our Hindu Granthas officially in the schools while other religions do that, we find a solution for this problem and we Put our National Granth Bhagavad Gita in the syllabus along with other Important and Rich literature like Nitishatak, Vedas ,Upanishads etc. in Sanskrit but with all the modern Subjects like Science, English, computer etc.

Here we offer Arts, Commerce, and Science side at our Gurukul, and we starts the preparation of the candidates for the competition exams like NDA,CDS,SSC,UPSC etc.

About Our Gurukul in Gurugram

आपको जानकर हर्ष होगा की गुरुग्राम महानगर में यह एकमात्र गुरुकुल है, जो संस्कृत एवं संस्कृति के साथ आधुनिक विषय भी पढ़ाता है। यह शिक्षा पद्धति आध्यात्मिक ज्ञान एवं भौतिक विज्ञान को साथ लेकर चलती है एवं विद्यार्थी के समग्र विकास करते हुए उसको मानवता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने का काम करती है।

  ऋषिकुल गुरुकुल विद्यापीठ गुरुग्राम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं तक की मान्यता प्राप्त है।जिसका स्कूल कोड 05022 है।  यहां सभी वर्गों के छात्रों को लगभग  निशुल्क शिक्षा  दी जाती है ,यहां कोई अमीर गरीब का भेद नहीं है, ना ही किसी जाति का।

Why We Should Support Gurukul Education System ?

  आधुनिक स्कूलों की अगर बात की जाए तो वहां विद्यार्थी को प्रोफेशनल बनने की शिक्षा दी जा रही है। जो कि अंततः स्वार्थ को प्राप्त होते हैं और उनके नैतिक मूल्य चरित्र इत्यादि पर काम नहीं किया जाता।

  परंतु गुरुकुल में विद्यार्थी का समग्र विकास होता है यहां वैदिक ग्रंथों के इलावा आधुनिक विषय जैसे कि मैथ गणित साइंस अंग्रेजी इतिहास भूगोल इत्यादि भी पढ़ाया जाता है। साथ ही साथ ही विद्यार्थी को नैतिक मूल्य चरित्र निर्माण स्वास्थ्य योग युद्ध कला, संगीत इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती है। गुरुकुल में पढ़ने के बाद ही विद्यार्थी एक संपूर्ण नागरिक बनता है एवं राष्ट्र एवं परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी से करता है।

Cause of Donation /Why to Donate to Gurukul ?

We are Starting the Construction of a Building of 20 new classrooms and hostel rooms which is costing us Rs.1200/per sq.ft. for a 15*20 room i.e. 3.6 lac per room.So for Total 20 rooms it will cost us 72Lac.

संस्था द्वारका एक्सप्रेसवे के पास भूमि पर भवन का निर्माण करने जा रही है, जिसमें यज्ञशाला, छात्रावास एवं कक्षा के लिए 20 कमरों का निर्माण होगा।

आप सभी भारतीय संस्कृति प्रेमियों से विनती है कि आपनी इस संस्था का सहयोग करें तथा इस ज्ञान विज्ञान की परंपरा को जीवित रखने में अपना सहयोग करें।तथा संपूर्ण मनुष्य निर्माण के इस पवित्र कार्य में अपने यथा सामर्थ्य दान आहुति दें।

आपके द्वारा दिए गए दान की रसीद अथवा प्राप्ति आपके पते पर डाक द्वारा भेज दी जाएगी ताकि आप इसका टैक्स में लाभ ले सकें।